Tuesday, 21 January 2020

मतलब क्या है???

मतलब क्या है???

अगर खता करूं तो खूबसूरत करूं,
वरना खता करने का मतलब क्या है, 
होऊं बदनाम तो तुझ जैसे हसीन ख्वाब के लिए होऊं,
वरना बदनामी का मतलब क्या है,
दूर रहूँ तो तड़प तेरे दिल में मेरे लिए भी शिद्दत से उठे,
वरना दूर रहकर सज़ा सहने का मतलब क्या है,
हो साथ गर तो रहे सदा अंतिम सांस तक तेरा साथ मिले,
हल्की-फुल्की इश्क़-मुश्क की बाजी में
दिल लगाने का मतलब क्या है,
अगर आये तू कभी जो  हाँथ पकड़,करूंगा स्वागत इन बाहों में फिर किस बात से डरना क्या है,
मत आयो करो करने परेशां यूँ,
झूंट मूट में ख्वाबों में आने से मतलब क्या है,
यूँ मुहब्बत का हसीं ख्वाब बनकर,
जो तू मेरी नींदों को उड़ा जाती है,
इस हँसी ख्वाब को गर हकीकत न बना सका,
तो फिर ख्वाब देखने का मतलब क्या है,
हर एहसास छूकर ही महसूस हो ये जरूरी तो नहीँ,
मेरे एहसासों की गर्मी को तुझ तक न पहुंचा पाया,
और तेरे साँसों की खुशबू न दिल में अपने बसा पाया,
तो लानत है मुझपर और ऐसी मुहब्बत होने का मतलब क्या है,
रश्क होती होगी उस आसमाँ के चाँद को तुझे देखकर
जब तू  हांथों में हाँथ लिए चांदनी रात में ,
मेरे साथ घर से निकलता है,
ये जज़्बातों का सैलाब है जनाब,
एहसासों के समंदर से निकला है,
कश्ती को किनारे लगाने की क्या खाक कोशिशें करना,
जो इन लहरों में न डूबे तो क्या तुम हमारे और हम तुम्हारे
ये मानने का मतलब क्या है,
सिर्फ ये कहना कि पसंद हो तुम नाकाफी है,
इज़हारे-ए-मुहब्बत में,
जज़्बा और जूनून जब तक एक दूजे में फना होने का न हो जाये,
तो ऐसे इश्क़ की रवायतों को निभाने का मतलब क्या है।

No comments:

Post a Comment