Saturday, 22 November 2014

"JUST DO IT "


"JUST DO IT"

ये तीन शब्द शायद सबसे छोटा प्रारूप हो सकते हैं, ये याद करने के लिए की आपका जूनून क्या थाया है? वो काम क्या है जिसे करके आपको ख़ुशी मिल सकती है?
शायद आप,हम या हममें से हर कोई यह जानता है,की वह काम कौन सा है? जिसे करने से उसे अच्छा एहसास मिलता है,लेकिन क्या सच में वह काम करने के बाद दिल ये आवाज़ देता है की हाँ ! यही तो वो काम था ,जिसे मैं जीवन में करना चाहता था, इसी काम को लेकर मैं जुनूनी था, मैं इसी काम के लिए तो बना हूँ  
अब सवाल ये है? कि ये बात पता कैसे लगाई जाये कि वो काम कौन सा है ? जिसे लेकर दिल कहे यही है वो "just do it”,तो प्यारे साथियों तनाव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है  इसे कोई नकार नहीं सकता. हमारे काम में यह होता ही रहता है,लेकिन साथियों कभी खुद से पूँछ कर देखा है, कि जो काम हम कर रहे है,अगर वो हमारे मन का होता तो क्या हमे उसे करने के बाद तनाव रहा होता ?तो क्या वो काम हमारे मन का है  क्या ? क्या वही वो चीज है जो हम हमेशा से करना चाहते थे ? हाल ही में बॉलीवुड फिल्म में बहुत अच्छा शब्द उपयोग किया गया था "किक" जिसमे हीरो अपने काम में "किक" ढूढ़ने की कोशिश करता है.वहाँ किक का मतलब उसके लिए भी वही था कि कोई ऐसा काम करना जिसे करके दिल खुश हो सके और दिल कह सके यही है वो "just do it”.
किसी भी काम को चुनते वक़्त एक सवाल अपने आप से जरूर पूँछिये कि क्या हम यह काम तारीफ पाने के लिए कर रहे है? या वाकई हम इस में रूचि रखते है ?अगर आप सिर्फ तारीफ पाने के लिए  वह काम कर रहे हैं, तो यकीन मानिये यह काम आपको वहुत ट्यक्लीफ़ और तनाव देने वाला है ?
और यदि आप उसे करने के लिए वाकई इंटरेस्टेड हैं, तो यकीन मानिये वह काम आपको बहुत मज़ा देगा और तारीफ तो अपने आप आपको मिल ही जाएगी 
अगर आपको लिखना अच्छा एहसास देता हैं तो क्यों लेखक बना जाये? अगर संगीत बनाना पसंद है तो क्यों ना म्यूजिशियन बना जाये ऐसी बहुत सी चीज़े हैं जो किसी ना किसी को अच्छी लगती हैं.बस जरूरत हैं सही विकल्प चुनने की 
तो थोड़ा सा समय निकालिये यह सोचने के लिए क्या काम करने से आपके दिल में घंटी बजती  हैं या कहें तो kick देता है ,क्या करने से आपके चेहरे पर मुस्कराहट जाती है और मन कहता है "just do it ".  

1 comment:

  1. Sir ji kuch kaam krna nhi chata lakin majburi hai krna padta hai kya kru.

    ReplyDelete