Thursday, 23 April 2015

सुनो जीजाजी हेंगी साली तुम्हारी दो चारजी

सुनो जीजाजी हेंगी साली तुम्हारी दो चारजी ,तनिक नजर इधर भी घुमाओ।
अपने रिश्ते के भी तीन वचन हैं, जो पूरे हुए तो तुमको कसम है,
पहला वचन पूरे मन से निभाना, भूलो पङोसन को पर हमें भुलाना,
होगा-होगा होली पर हर बरस तुमको आना , चलेगा तुम्हारा कोई भी बहाना ,
सुनो जीजाजी हेंगी साली तुम्हारी  दो चारजी, तनिक नजर इधर भी घुमाओ

दूजा बचन  पूरे धन से निभाना, हांजी पूरे धन से निभाना,
फ्रेश फिलम फ़र्स्ट शो जीजी साथ हमें भी ले जाना , चाट-शाट कोल्डड्रिंक इंटरवल में जरुर से खिलाना,
सुनो जीजाजी हेंगी साली तुम्हारी दो चारजी, तनिक नजर इधर भी घुमाओ।

तीजा बचन पूरे तन से निभाना हांजी पूरे तन से निभाना, खूब पसीना होगा इसमें बहाना,
जीजी जो जाऐं पार्लर तो हमें भी ले जाना ,जो वो बनें नरगिस तो हमें एशवरया बनाना,
सुनो जीजाजी हेंगी साली तुम्हारी  दो चारजी तनिक नजर इधर भी घुमाओ

साली सेवा में जो जीजा रखो तुम आस्था मिलेगा जरूर से ससुराल के लिए स्वर्ग का रास्ता

सुनो जीजाजी हेंगी साली तुम्हारी दो चारजी तनिक नजर इधर भी घुमाओ। 

No comments:

Post a Comment