Thursday, 23 April 2015

कुछ देर पहले कुछ न था

"straight from my heart"

कुछ देर पहले कुछ न था,पल मे ना जाने हमे क्या से क्या हो गया,

जाना न था जिसको हमने मै उसका तलबगार हो गया,

रातों की नींद और दिन का वो चेन ले गया,

भूल गया था जिसको मै ,जब झोंके से आँचल लहरा था उसका,


सामने वो आज वाकया याद आ गया। 

No comments:

Post a Comment